रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे PM MODI, CORONA को लेकर करेंगे महत्वपूर्ण बातें
पटना (जागता हिंदुस्तान) पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे फिर से देश को संबोधित करेंगे। पीएम ने एक सप्ताह पहले भी इस महामारी पर देश को संबोधित किया था।
पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।’
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले कोरोना वायरस से आगाह करने के लिए 19 मार्च को देश को संबोधित किया था और देश की जनता से 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू को लागू करने की अपील की थी, जिसे देश की जनता ने माना भी। लेकिन जनता कर्फ्यू के दिन शाम को देश में कई जगहों पर कर्फ्यू की सफलता के जश्न मनाए गए और सड़कों पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे नाराजगी जताते हुए देश की जनता से घरों के अंदर बने रहने की अपील की थी। ऐसा समझा जा रहा है कि आज देश को अपने संबोधन में कोरोना वायरस को लेकर सख्त कदमों की घोषणा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ‘जागता हिंदुस्तान’ भी अपने पाठकों से अपील करता है कि अपनी और देशवासियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।