PMCH Foundation Day : 2016 बैच टॉपर आकृति और ईशान को मिलेगा Gold Medal
पटना (जागता हिंदुस्तान) पीएमसीएच के 95वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिन मेधावी छात्र छात्राओं को पीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा उनमें स्थापना दिवस समारोह के संयोजक और 2016 बैच के टॉपर छात्र ईशान और स्थापना दिवस समारोह समिति की सचिव और 2016 बैच की टॉपर छात्रा आकृति का नाम शामिल है। गोल्ड मेडल मिलने को लेकर ईशान ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अभी आगे उन्हें इसी तरह मेहनत करते हुए अपनी पीजी की पढ़ाई पूरी करनी है। वहीं आकृति ने गोल्डन मेडल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से हमें पर्सनालिटी डेवलपमेंट में काफी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से हमें टीम स्पिरिट डिवेलप करने में काफी मदद मिलती है। साथ ही हमें मरीजों के साथ कैसे व्यवहार और बातचीत करनी चाहिए यह समझने में मदद मिलती है। गोल्ड मेडल मिलने को लेकर पति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि आगे भी वह इसी तरह से मेहनत करें और इस कॉलेज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कि वह अगले वर्ष भी इसी तरह का प्रदर्शन करें और एक अच्छी डॉक्टर बने और मरीजों के प्रति दयालु रहे।