Food & Health

25 फरवरी को PMCH मनाएगा 95वां स्थापना दिवस, तैयारियों में जुटा एलुमनाई एसोसिएशन

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल आगामी 25 फरवरी को अपनी स्थापना के 95 वर्ष पूरे कर लेगा। इस अवसर पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शामिल होंगे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीएमसीएच एलुमनाई एसोसिएशन पीएमसीएच के स्थापना दिवस की तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि 25 फरवरी 1925 को प्रिंस ऑफ वेल्स ने इस अस्पताल की स्थापना की थी जिसका नाम आगे चलकर पीएमसीएच हुआ। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस का उद्देश्य पीएमसीएच के एलुमनाई अपने पुराने दोस्तों से मिले इसके साथ ही ने छात्रों से भी बातचीत हो साथ ही अस्पताल में क्या कमियां है और क्या डेवलपमेंट हुए हैं उस पर भी चर्चा हो। इसके साथ ही यहां के वर्तमान छात्रों के लिए कोई साइंटिफिक सेशन हो। कोशिश करते हैं किसके लिए हमारे एल्यूमनाई ही हों जो किसी दूसरी जगह पर सफल हो और यहां आकर अपने अनुभव बताएं। डॉक्टर सत्यजीत सिंह ने बताया कि इसी क्रम में 24 फरवरी को शाम 4:00 बजे से हमेशा की तरह पांच गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया जाएगा। यह गेस्ट लेक्चर यहां के पुराने प्रोफेसर जो रहे हैं उनके नाम से होगा। इनमें पहला डॉक्टर गया प्रसाद मेमोरियल लेक्चर होगा जो नवजात शिशुओं की देखरेख पर डॉक्टर नीता केवलानी द्वारा दिया जाएगा। दूसरा लेक्चर डॉ बीएन सिंह मेमोरियल के नाम से मैनेजिंग मेडिकेशन एरर विषय पर डॉक्टर शुभ्राज्योति भौमिक द्वारा दिया जाएगा। तीसरा लेक्चर डॉ आर बी पी सिंहा मेमोरियल के नाम से सस्टेनेबल हेल्थ केयर विषय पर डॉक्टर प्रोफेसर गिरिधर ज्ञानी द्वारा दिया जाएगा। चौथा लेक्चर डॉक्टर यूएन शाही मेमोरियल नाम से अंगदान विषय पर डॉक्टर प्रोफेसर एनआर विश्वास द्वारा दिया जाएगा वहीं पांच वाले चल डॉक्टर शिव नारायण सिंह मेमोरियल के नाम से क्लीनिकल एग्जाम दी ट्रू एंकर बेंच टू बिसाइड विषय पर डॉक्टर प्रोफेसर आशुतोष ओझा द्वारा दिया जाएगा। इसके साथ ही एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के दौरान मेधावी छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बात पहली बार नर्सिंग में भी टॉपर को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
इस अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ. राम राज रवि, संयोजक सह कोषाध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद कुमार, महाविद्यालय स्थापना उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. उमेश भदानी, सचिव आकृती, संयोजक ईशान, मुख्य संरक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी, संरक्षक डॉ बिमल कुमार कारक, डॉ रवि शंकर रत्नाकार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *