महिलाओं के प्रति पुलिस असंवेदनशील, गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं से बिहार शर्मसार- ललन कुमार
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार में बढ़ते गैंगरेप समेत महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राज्य की पुलिस को असंवेदनशील करार दिया है।
युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे के गंभीर दिशा निर्देश से पुलिस राज्य से सक्रिय हो गयी है, जिससे पुलिस ने काईम के ग्राफ को कंट्रोल करने में सफलता तो पायी है लेकिन वहीं महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे गैंगरेप समेत विभिन्न अपराधों ने पूरे बिहार को शर्मसार किया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अनेक थाना क्षेत्रो में महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटना बढ़ी है, जो निंदनीय है। ललन कुमार ने क्राईम कंट्रोल का डाटा पेश करते हुए कहा कि लॉकडाउन में भी अपराध अपने चरम पर है। लगातार कई अपराधिक घटनाएं सामने आयी हैं। वहीं बिहार में बलात्कार की घटना भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इतना ही नहीं, लॉकडाउन के दौरान भी राजधानी पटना समेत कई जिलों में नाबालिग छात्राओं के आठ गैंगरेप जैसी घिनौनी घटना का अंजाम दिया गया है।
ललन कुमार ने लॉक डाउन के दौरान विभिन्न जिलों में कोई गैंगरेप की घटनाओं का ब्यौरा भी पेश किया है। उनके मुताबिक:-
8 मई- दरभंगा और किशनगंज- दरभंगा में 14 वर्षीय नाबालिक लडक़ी के साथ 5 युवकों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, इस घिनौने अपराध का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया। इसके अलावा इसी दिन किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र के माखन पोखर के पास 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ दो दरिंदो ने गैगरेप कर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता खेतों से अपने मवेशी को वापस लेने गई थी। 9 मई की सुबह को नाबालिग का शव बरामद हुआ। हालांकि इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
1 मई- पटना- पटना के मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानपुर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय दसवीं की छात्रा को रातभर बंधक बनाकर 5 दरिदों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और दूसरे दिन सुबह विद्यालय के पास पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए। वारदात उस वक्त हुई जब पीड़िता रात को अकेले घर से बाहर शौच के लिए गई थी।
29 अप्रैल- नवादा- कादिरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लडक़ी के साथ पांच युवकों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक पीड़िता की सहेली ने उसे फोन कर रात को बुलाया था, जिसके बाद यह घटना घटी। इस मामले में तीन नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि भले ही इन मामलों में दोषियों की गिरफ्तारी भी हुई है, लेेकिन उन लड़कियों का क्या, जो पूरा जीवन इस पीड़ा से गुजरती रहेंगी। यही नहीं अब तो उन लड़कियों को बिना किसी गलती के ही हमारे समाज में हीन नजरों से देखा जायेगा।
ललन कुमार ने कहा कि बिहार की धरती बुद्ध एवं डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की धरती रही है। महिलाओं प्रति बढ़ती घटनाओं से यह संदेश मिला है कि थाना स्तर पर महिला पुलिसकर्मी की कमी है, जिस कारण महिलाओं की घटना घटी। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि कानून बनाकर जल्द से जल्द प्रत्येक थाना में महिला पुलिस एसआई, मुंशी, कांस्टेबल की नियुक्ति की जाय। उन्होंने कहा कि थाना में महिलाओं के नियुक्ति नहीं होने से महिलाओ के प्रति संवदेनशीलता नही रहती है। वहीं कांग्रेस नेता ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में क्राईम कंट्रोल कर देश में पॉजिटिव संदेश दिया है।