Politics

बिहार में घट गई है नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत- ललन यादव

पटना (जागता हिंदुस्तान) एनआरसी और एनपीआर पर बिहार विधानसभा में पारित किए गए प्रस्ताव को लेकर असली देशी पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने विधानसभा में पारित हुए प्रस्ताव के मामले में बिना नाम लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लल्लन यादव ने कहा है कि कुछ राजनीति देश को कलंकित करती है। यह देश के लिए अभिशाप है। उन्होंने कहा कि कभी हां कहते हैं, कभी ना कहते हैं। लोकसभा और राज्यसभा में मदद करते हैं तो प्रदेश के स्तर पर ना कहते हैं। असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह छोटी राजनीति है, जिसमें कभी इधर जाऊं तो कभी उधर जाऊं, समझ नहीं आता कि किधर जाऊं। ललन यादव ने कहा कि यही कारण है कि उनकी राजनीतिक हैसियत बिहार में घट गई है।

इसके साथ ही उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को देश हित में बताते हुए कहा कि पार्टी ने इसके समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। ललन यादव ने कहा कि इसके लिए पूरे बिहार में जगह जगह पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह राज्य भर के सभी छोटे दलों, विभिन्न संगठनों एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से अपील करते हैं कि वह देश को नई रफ्तार देने नया समाज बनाने और नया हिंदुस्तान बनाने के लिए इस कानून के समर्थन में आगे आएं और हस्ताक्षर अभियान में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। वहीं ललन यादव ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के कानून का विरोध करने वालों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसे लोगों को क्षमा नहीं सजा देने की जरूरत है।

असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संवैधानिक तरीके से चुनी गई सरकार द्वारा बनाए जा रहे कानून को भी लोग असंवैधानिक बताकर जगह-जगह नफरत के बीज बो रहे हैं। ताजा उदाहरण दिल्ली में फैली हिंसा है, जहां अब तक 38 लोगों की जानें गई हैं और सैकड़ों लोग घायल हैं। इससे पहले भी पटना में गांधी मैदान पुलिस चौकी को फूंकने और बाइक को आग लगाने की घटना सामने आई थी। उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि अपने ही देश के लोग और यहां की संपत्ति से इतनी नफरत लोगों में पैदा कैसे हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि अपनी ही चुनी हुई सरकार द्वारा बनाए गए कानून को असंवैधानिक बताना कितना सही है? ललन यादव ने कहा कि असली देशी पार्टी यह मानती है कि नफरत की राजनीति के पीछे धर्म और जाति के आधार पर बांटने वाली ताकतें हैं। ऐसी पार्टियों के छलावे को हम सब को पहचानना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम को बांटने की राजनीति देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। असली देसी पार्टी इसकी निंदा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *