Politics

झूठे प्रचार पर टिकी है राजद की राजनीति- सुशील मोदी

पटना (जागता हिंदुस्तान) एनआरसी एनपीआर और आरक्षण के मुद्दे को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून, जनसंख्या रजिस्टर ( एनपीआर) और रिजर्वेशन जैसे हर मुद्दे पर एनडीए ने बार-बार स्थिति स्पष्ट की, लेकिन जिनको पढ़ने-लिखने से कोई मतलब नहीं, उन्हें न तो कोई बात समझ में आती है, न वे कुछ समझना ही चाहते हैं। राजद की राजनीति किसी मुद्दे पर समझ विकसित करने से नहीं, बल्कि केवल झूठा प्रचार करने पर टिकी है।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिकता कानून से किसी भारतीय की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं, लेकिन राजद एक समुदाय को इसके खिलाफ भड़काने में लगा है।
एनडीए सरकार प्रोमोशन में रिजर्वेशन की व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने पर विचार कर रही है, जबकि राजद रिजर्वेशन खत्म करने की अफवाह फैला रहा है। गरीबों को गुमराह कर सत्ता पाना और फिर घोटालों से सम्पत्ति जुटाना ही उनका असली रोडमैप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *