Social

पोस्ट कोविड एडवांटेज डायलॉग 31 जनवरी से, SBI के सीजीएम करेंगे बात

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार की अग्रणी पीआर और इवेंट कंपनी एडवांटेज ग्रुप के पोस्ट कोविड एडवांटेज डायलॉग की शुरूआत डिजिटल प्लेटफार्म zoom पर 31 जनवरी रविवार से हो रही हैं जिसमे भारतीय स्टेट बैंक (बिहार-झारखंड) के मुख्य महाप्रबंधक महेश गोयल देश की अर्थव्यवस्था में स्टेट बैंक के योगदान पर बातचीत करेंगे। इनसे बातें करेंगी नगमा सहर। कार्यक्रम की शुरूआत दिन के 12.00 बजे से होगी। इस दौरान उनसे भारत सरकार की 2024 तक पांच ट्रिलियन इकोनमी बनाये जाने के बारे में स्टेट बैंक के योगदान पर बातचीत की जायेगी।

यह जानकारी देते हुए एडवांटेज ग्रुप के संस्थापक खुर्शीद अहमद ने बताया कि एडवांटेज डायलॉग की शुरूआत हमने कोरोना को लेकर शुरू किये लॉकडाउन के समय किया था। उस समय लोग घर में रह रहे थे, इसलिए उनका मनोबल बढ़ाने तथा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर डायलॉग के माध्यम से उनको जानकारी दी जा रही थी। एडवांटेज डायलॉग की शुरूआती एपिसोड में बीहार के जाने माने सर्जन डॉ. ए.ए. हई ने जीडीपी की पांच प्रतिशत राशि स्वास्थ्य पर खर्च करने की मांग की गयी थी। पहले इस पर दो फिसदी राशि खर्च की जाती थी और अभी तो मात्र 1.4 प्रतिशत की जा रही है। डायलॉग के एपिसोड में क्रिकेटर सबा करीम, महिला क्रिकेट टीम की कप्टान मिताली राज, ब्रह्मा कुमारी शिवानी बहन, बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तथा बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी के अध्यक्ष सह एम.डी प्रत्यय अमृत तथा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक महेश गोयल भी आपने-अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। गोयल की बातचीत का विषय था ‘हाऊ बैंक शो पाथ टू प्रोसपैरिटी आफटर कोविड 19’ और अब वह भारत सरकार की 2024 तक पांच ट्रिलियन इकोनमी बनाये जाने के बारे में स्टेट बैंक के योगदान पर बातचीत करेंगे।

इसके 20-22 एपिसोड हो चुके हैं जिसमें आपने-अपने क्षेत्र के बड़े-बड़े लोगों ने अपनी बातो से घर में रह रहे लोगों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले भी कम गये हैं, साथ ही वैक्सीन भी आ गयी है। भारत अब कोरोना पर विजय पाने जा रहा है। इसलिए अब पोस्ट कोविड एपिसोड किया जा रहा है। इस एपिसोड में महेश गोयल साहब लोगों को अर्थव्यवस्था के बारे में बतायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *