CORONA EFFECT: महावीर मंदिर में नहीं चढ़ेगा प्रसाद, घंटी बजाने पर भी लगी रोक
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार द्वारा कुरौना को महामारी घोषित करने के बाद जारी एडवाइजरी के मद्देनजर महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़ को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
इस संबंध में धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने मीडिया से बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से भक्तों को सुरक्षित रखने के लिए मंदिर मैं प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा मंदिर के अंदर घंटी बजाने पर भी पाबंदी लगाई गई है ताकि बार बार घंटी छूने से भक्तों को एक दूसरे से संक्रमण का खतरा उत्पन्न नहीं हो। इसके अलावा वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिर के बाहर फूल माला बेचने पर भी रोक लगाई गई है, साथ ही मंदिर में फूल चढ़ाने पर भी पाबंदी रहेगी।
इसके साथ ही आचार्य कुणाल किशोर ने कहा कि फिलहाल महावीर मंदिर को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजाना यहां कई हजार भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से भगवान के लाइव दर्शन की भी सुविधा रहेगी। सुबह 5:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक भक्त अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
वहीं धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि प्रसाद चढ़ाने की इच्छुक भक्त इस नंबर पर संकल्प कर प्रसाद चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर में बड़ी संख्या में लोग बच्चों के जन्मदिन समारोह के संस्कार के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा बंद होने के कारण 10 से ज्यादा पुरोहित खाली रहेंगे, ऐसे में उन्हें इस तरह के सामूहिक संस्कार के लिए भेजने की भी सुविधा उपलब्ध की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी भी कर्मकांड के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।