Politics

पलटवार : ओछी एवं नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं प्रशांत किशोर- अंजुम आरा

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान नीतीश सरकार के कार्यों को लेकर चुनावी रणनीतिकार व जदयू से निष्कासित प्रशांत किशोर के बयान को लेकर जदयू ने पलटवार किया है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने पीके पर तंज कसते हुए कहा है कि नाम प्रशांत और स्वभाव से अशांत एवं अधीर। जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि ट्विटर पर सिर्फ गाल बजाने वाले प्रशांत किशोर कोरोना संक्रमण जैसे आपदा पर राजनीति नहीं कीजिये।

उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार के कार्यो का धैर्य पूर्वक अध्यन तो कीजिये। केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार अपने नागरिकों के लिए जो करना है वह हर संभव प्रयास बहुत ही संवेदनशीलता सतर्कता एवं सजगता के साथ कर रही है, परंतु आप बिहार सरकार के द्वारा  प्रवासियों एवं छात्रों के लिए किए जा रहे राहत कार्यों पर आपदा की घड़ी में गिद्ध दृष्टि जमा कर एक ओछी एवं नकारात्मक राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।

अंजुम आरा ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यों को हिंट हुए कहा कि बिहार सरकार के 180 आपदा राहत केंद्रों में 69,300 लोग रह रहे हैं। पंचायतों में 988 क्वारंटाइन सेंटरों में 8,800 लोग हैं, जिन्हें भोजन एवं चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं प्रखंडों में 3,331क्वारंटाईन सेंटरों पर 44,869 लोग हैं। अब तक कोरोना संक्रमण के 30,320 जांच हो चुकी है। कुल 267 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से अब तक 43 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि रही बात ट्रेन किराया की तो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कुशल एवं व्यवस्थित प्रबंधन किया जा चुका है। हजारों की संख्या में प्रवासी प्रत्येक दिन बिहार आ रहे हैं तथा क्वारंटाइन होकर खुशी-खुशी अपने घर जा रहे हैं। 1 मई से 8 मई तक कुल 81 ट्रेनों के माध्यम से 96,117 प्रवासी बिहार आ चुके हैं। शेष के लिए प्रक्रिया निरंतर जारी है ।

अंजुम आरा ने प्रशांत किशोर के ट्विटर के जरिये निटीश सरकार के खिलाफ बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि से कोसों दूर बैठकर नकारात्मक सोच रखने वाले बिहार एवं बिहारवासियों के लिए सकारात्मक होइए। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर अपनी राजनीति चमकाने के बजाय इस विपदा की घडी मे कुछ तो अपनी मिट्टी का फर्ज अदा कीजिये। 

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार सरकार सक्षम है, सशक्त है, समर्थ है तथा संवेदनशीलता के साथ बिहार एवं बिहार की जनता के लिए काम कर रही है चाहे वह प्रवासी हो या वासी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *