मंत्री नीरज कुमार ने परिवार संग जलाया दीया, कहा- बिहारियों का आत्मविश्वास होगा और मजबूत
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बुझा कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाने के आह्वान में देश भर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में बिहार सरकार में जदयू कोटे के सूचना एंव जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने भी अपनी मां और परिवार के अन्य सददयों संग अपने सरकारी आवास पर दीया जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के साथ प्रतिबद्धता दिखाई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के वैश्विक चुनौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस बात का प्रकटीकरण करना कि यह मुहिम आत्मविश्वास में वृद्धि और संकल्प शक्ति का परिचायक होगा, हमने अपने पूरे परिवार के साथ अपने सरकारी आवास पर इस कार्यक्रम को संपन्न किया।
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि हमारी उम्मीद है कि कोरोना हारेगा, दुनिया जीतेगी तथा बिहारियों का आत्मविश्वास और मजबूत होगा।