Fashion

आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाएगा कारीगरों का उचित प्रशिक्षण- गंगा प्रसाद चौरसिया

पटना (जागता हिंदुस्तान) सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार कौशल विकास पर ध्यान दे रही है। जिसके कारण देश में कुशल कारीगरों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। कुशल कारीगरों का उचित प्रशिक्षण देश को आत्म निर्भर बनाने के क्षेत्र में आगे ले जाएगा। गंगा प्रसाद सोमवार को स्थानीय पाटलीपुत्रा एग्जॉटिका होटल में एसएसवीएएसस के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल ज्वेलरी प्रदर्शनी के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से जहां बिहार के स्वर्ण कारीगरों को नये डिजाइन की ट्रेनिंग मिल रही है साथ ही यहां के आभूषण दुकानदारों को देश के नये मॉडल जिसमें कम लागत पर बेहतर डिजाइन का भी लाभ मिल रहा है।

प्रदर्शनी में पटना की महापौर सीता साहू ने कहा कि हर महिलाओं के लिए आभूषण प्रिय होता है। ज्यादा से ज्यादा आभूषण पहनना हर महिला की चाहत होती है मगर इसके महंगे होने से वह इससे वंचित रह जाती है। इस प्रदर्शनी में मशीन के माध्यम से कम वजन वाले भड़कदार आभूषणों को महिलाएं पसंद कर रही है। इससे बिहार के आभूषण करोबार को फायदा होगा।

कार्यक्रम के आयोजक व एसएसवीएएएसस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी में पटना के अलावा मेरठ, मथुरा, दिल्ली, मुंबई, राजकोट, कोलकाता सहित देश के अन्य राज्यों के आभूषण कारोबारी अपने नये डिजाइन को लेकर आए है जिसका लाभ बिहार के दुकानदार उठा रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से बिहार की बदली हुई छवि से भी बिहार के बाहर के व्यावसायी अवगत हो रहे हैं।

कार्यक्रम में जदयू के वरीष्ठ नेता व डिहरी विधानसभा से प्रत्याशी रिंकु सोनी ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से बिहार के आभूषण कारोबार को फायदा पहुंच रहा है।

कार्यक्रम में आगत अतिथियों व प्रभागियों का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा व संचालन ईशा स्वर्णकार ने किया। इस मौके पर राज्यपाल सिक्किम के परिसहाय मनीष कुमार वर्मा, ओएसडी मनोज संडवार, राजेश वर्मा, विक्रमादित्य प्रसाद, श्वेता सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *