सैनिकों की शहादत पर बोले राहुल गांधी, इन वीरों को खतरे की ओर निहत्थे किसने और क्यों भेजा
न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) लद्दाख के गैलवान घाटी क्षेत्र में सीमा विवाद को लेकर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में देश के 20 जवानों की शहादत को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। सभी विरोधी दल एक सुर में सरकार से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।
इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। राहुल गांधी ने सीधे तौर पर कहा है कि चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या कर बड़ा किया अपराध किया है।
इसके साथ ही उन्होंने पूछा है कि इन वीरों को बिना हथियार के खतरे की ओर किसने और क्यों भेजा है? कौन इसका जिम्मेदार है?
इससे पहले भी राहुल गांधी ने पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री क्यों खामोश है और कहां छिपे हैं? उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया। हम जानना चाहते हैं कि क्या हो रहा है। चीन ने हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे की? हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?