PoliticsTRENDING

ट्रम्प की चेतावनी पर बोले राहुल गांधी, ‘मित्रों’ में प्रतिशोध की भावना ?

पटना (जागता हिंदुस्तान) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी हटाने की मांग तथा प्रतिबंध नहीं हटाने पर जवाबी प्रतिक्रिया की चेतावनी को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ताना व्यवहार पर निशाना साधते हुए बड़ा तंज किया है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “‘मित्रों’ में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयाँ और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुँचना अनिवार्य है।” इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिस पर लिखा है कि ट्रंप ने बेहद अपमानजनक बयान दिया है। युवा कांग्रेस इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है, सरकार से मांग करता है कि तुरंत जवाब दिया जाए।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के ऑर्डर की आपूर्ति करने को मंजूरी नहीं देता है, तो हमें बड़ी हैरानी होगी। अगर वह मंजूरी देते हैं, तो हम इसकी सराहना करेंगे। अगर वह इसकी अनुमति नहीं देते हैं तो भी कोई बात नहीं, लेकिन वे हमसे भी इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद रखें।’

क्या है हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन

गौरतलब है कि अमेरिका में इस समय कोरोना कहर बरपा रहा है। हालांकि फिलहाल कोरोना के लिए कोई विशेष दवा नहीं बनाई गई है लेकिन ऐसे मरीजों को मलेरिया में इस्तेमाल होने वाला हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दिया जा रहा है।

बता दें सरकार ने मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पाबंदी और सख्त कर दी है तथा विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) की इकाइयों को भी रोक के दायरे में शामिल कर दिया गया है। सरकार ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण परिस्थिति बिगड़ने की आशंकाओं को देखते हुए ये रोक लगाया था, ताकि देश में जरूरी दवाओं की कमी नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *