Politics

बिहार विधानसभा चुनाव : आज दो चुनावी रैली करेंगे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव भी रहेंगे साथ

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज (शुक्रवार) कांग्रेस और राजद प्रत्याशियों के पक्ष में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पहली सभा नवादा के हिसुआ जबकि दूसरी रैली भागलपुर के कहलगांव में होगी। कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने गुरुवार को पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी की रैली के संबंध में जानकारी दी। मिश्रा ने बताया कि पहले तीन चुनावी सभाएं होनी थी, लेकिन पूर्णिया एयरबेस पर निर्माण कार्य चलने की वजह से प्लेन को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली इस वजह से पूर्णिया का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया।

वही नेता प्रतिपक्ष यादव के राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने के सवाल पर प्रेमचंद मिश्रा ने बताया कि तेजस्वी यादव हिसुआ में आयोजित होने वाली पहली सभा में शामिल रहेंगे। राहुल गांधी की हिसुआ में होने वाली पहली सभा का समय 11.30 बजे निर्धारित किया गया है जबकि कहलगांव की सभा 02.00 बजे से होगी।

वहीं, वामपंथी नेता कन्हैया कुमार के राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने के सवाल पर बिहार चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि महागठबंधन में कई बड़े नेता हैं जो अलग-अलग प्रचार में जुटे हुए हैं। एक साथ सबको मंच पर लाना संभव नहीं। चुनाव में सभी पार्टियां अपने-अपने नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां देती हैं। इस स्थिति में एक मंच पर सबका साथ आना संभव नहीं हो सकता।

बता दें कि तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के सभी चरणों में राहुल गांधी बिहार आएंगे और महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *