Politics

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है रेलवे का कायाकल्प- रमेश चंद्र रत्न

पटना (जागता हिंदुस्तान) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में भाजपा के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय रेल के यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने रेलवे की उपलब्धियां गिनाई।

भारतीय रेल के यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रत्न ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का कायाकल्प हो रहा। उन्होंने कहा कि यात्रियों से सीधा संवाद कर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं तथा रेलवे की चलाई जा रही योजनाओं को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

बिहार के पांच दिनों की यात्रा के दौरान ‘यात्री सेवा समिति‘ के अध्यक्ष रमेश चन्द्र रत्न, समिति के सदस्यगण बेबी चंकी एवं गुरविंदर सिंह सेठी ने कई स्टेशनों का निरीक्षण किया और यात्रियों से सीधी बात की।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रत्न ने कहा कि यात्री सेवाओं से संबंधित मामलों पर परामर्श कर इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है।

यात्री सेवाओं की गुणवत्ता तथा दक्षता में सुधार, यात्रियों के प्रति और ज्यादा अनुकूल एवं लाभदायक बनाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस समिति द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता, पर्यावरण, पूछताछ कार्यालय, यात्री सुरक्षा, ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड, टिकट बुकिंग कार्यालय, रोशनी, पंखे एवं व्हील चेयर की उपलब्धता, बेंचेज, खान-पान स्टॉल इत्यादि की जांच की जाती है ।

बता दें कि यात्री सेवा समिति के सदस्यगण पूर्व मध्य रेल के 5 दिवसीय दौरे पर समस्तीपुर एवं दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों को निरीक्षण किये ।

इस संवाददाता सम्मेलन में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद , पूर्व विधायक कन्हैया राजवार, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह और अशोक भट्ट समेत कई नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *