Politics

आरक्षण पर घिरे रामविलास, बोले उपेंद्र कुशवाहा- मंशा पाक है तो मंत्री पद से दीजिये इस्तीफा

न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ताजा टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा आरक्षण के समर्थन में ट्वीट कर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रामविलास पासवान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि, “याद कीजिए जेपी-लोहिया की बातों को जो आप संसद में भी बोलते रहे हैं। लेकिन सत्ताभोग के कारण आरक्षण खत्म करने वालों के साथ खड़े हैं। कुशवाहा ने आगे कहा कि, “आपकी मंशा पाक है तो इस्तीफा दीजिए मंत्रिपद से फिर बुलाइए सर्वदलीय बैठक, हमसब आपके साथ जरूर खड़े होंगे।”

बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि, “लोक जनशक्ति पार्टी सभी राजनैतिक दलों से ये मांग करती है कि पहले भी आप सभी इस सामाजिक मुद्दे पर साथ देते रहे हैं, फिर से इकठ्ठा हों। उन्होंने कहा कि बार बार आरक्षण पर उठने वाले विवाद को समाप्त करने के लिए आरक्षण संबंधी सभी कानूनों को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए मिलकर प्रयास करें।”

गौरतलब है कि NEET पोस्ट ग्रेजुएशन रिजर्वेशन मामले में टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण कोई बुनियादी अधिकार नहीं है। NEET मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *