Politics

लालू प्रसाद के जन्मदिन पर RJD ने मनाया ‘गरीब सम्मान दिवस’, 5 लाख से ज्यादा लोगों को कराया भोजन

पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 73 वें जन्मदिन को राजद ने पूरे राज्य में “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर राजद सुप्रीमो के निर्देशानुसार कहीं भी केक नहीं काटा गया बल्कि राजधानी पटना समेत राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों सहित विभिन्न जगहों पर पाँच लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया गया। अनेक जगहों पर समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को खाना खिला कर उन्हें वस्त्र और उपहार से सम्मानित भी किया गया।

इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के पास स्थित झुग्गी बस्ती में राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामबली चंद्रवंशी के नेतृत्व में गरीबों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार और राजद नेता रंजीत सिंह समय पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद की तस्वीर की आरती उतारते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्दी रिहाई की प्रार्थना की।

वहीं, राजद के समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी अपने क्षेत्र में गरीबों के बीच भोजन का वितरण किया। शाहीन ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देशानुसार उनके जन्मदिवस पर कहीं भी केक नहीं काटा गया बल्कि गरीबों को भोजन कराया गया है। उन्होंने कहा कि आज हम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रहे हैं क्योंकि लालू प्रसाद ने गरीबों को सम्मान दिलाने के लिए ही अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।

वहीं, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के शुभेच्छुओं द्वारा अनाथालयों, अस्पतालों और क्वारंटाईन केन्द्रों पर फल , मिठाई, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। राजद नेता ने बताया कि देश के दूसरे प्रदेशों में भी राजद समर्थकों एवं लालू जी के शुभेच्छुओं द्वारा उनके जन्मदिन को “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाने और बड़ी संख्या में गरीब लोगों को खाना खिला कर उन्हें सम्मानित करने की खबर आयी है। पड़ोसी देश नेपाल में भी कई जगहों पर गरीबों को भोजन कराया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।

गगन ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी की वजह से पूरे देश के साथ ही अपना बिहार भी गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है । लाॅकडाउन की वजह से लम्बे दिनों तक काम धंधा बन्द रहने के कारण लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसी वजह से इस बार लालू प्रसाद के जन्मदिन पर किसी प्रकार का कोई उत्सव नहीं मनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *