वरिष्ठ पत्रकार एसए शाद के निधन से राजद परिवार मर्माहत, दी विनम्र श्रद्धांजलि
पटना (जागता हिंदुस्तान) वरिष्ठ पत्रकार एस ए शाद के असामयिक निधन की खबर सुनकर राजद परिवार काफी मर्माहत है। पार्टी ने कहा है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उनसे अभी काफी अपेक्षाएं और संभावनाएं थी ।
पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्य सभा सांसद डॉ. मीसा भारती, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता एवं प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने एसएशाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।
वे वैसे चंद पत्रकारों में थे, जिन्होंने अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषा से जुड़े समाचार पत्रों में पत्रकार के रूप में अपनी सेवा दी थी। साथ ही वे निष्पक्ष पत्रकारिता के हिमायती थे। विषयवस्तु की गहराई के साथ विश्लेषण उनकी विशिष्टता थी।
बता दें कि मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले पटना दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में वह दिल्ली से अपना इलाज करा कर वापस पटना आए थे। बुधवार को उन्होंने यहां आखिरी सांस ली। गुरुवार को भागलपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।