Politics

Virtual Rally का RJD ने किया विरोध तो बोला JDU, थाली के बदले छाती पीटें तेजस्वी यादव

पटना (जागता हिंदुस्तान) युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा थाली पीटने को राजनीतिक नौटंकी बताया है। उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव को थाली के बदले छाती पीटना चाहिए था।

युवा जदयू के प्रवक्ता सेतु ने कहा कि जिनके माता पिता ने पंद्रह वर्षों तक बिहार की भोली भाली जनता को ठगने ओर लूटने का काम किया। अब उसी नक्शे कदम पर चलते हुए तेजस्वी यादव छाती पीटने की नौटंकी कर जनता की हमदर्दी हासिल करना चाहते है। जनता उनकी इस नौटंकी को भली भांति जानती है।

कोरोना जैसी गंभीर महामारी के समय राज्य की जनता को उनके हाल पर छोड़ कर दिल्ली में अपने फार्म हाउस में ऐश मौज में करने वाले राजद के भ्रष्टाचारी युवराज रोज ऐसे नए नाटक करते हैं। उनका मकसद जनता के हमदर्द बनने की होती है। हकीकत यह है कि 15 वर्षों तक देश दुनिया मे बिहार की पहचान जंगलराज की बनाने वाले लालू राबड़ी की संतान तेजस्वी को जनता से कोई हमदर्दी नहीं।

ओमप्रकाश सिंह सेतु ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा है कि यदि वे थाली ही पीटना चाहते हैं तो उन्हें वैसे गाँवों में जाकर थाली पीटना चाहिए जहां उनके पिता लालू प्रसाद के शासन में नरसंहार हुए।

सेतु ने कहा की बिहार को लूट कर अपना खजाना भरने वाले राजद के युवराज तेजस्वी यादव को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी चाहे वो थाली पीट ले या अपना सिर पीट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *