तेजस्वी यादव के आह्वान पर महानगर राजद ने कसी कमर, चौक-चौराहों पर थाली पीटकर करेंगे प्रतिकार
पटना (जागता हिंदुस्तान) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर कल यानी रविवार, 7 जून को अधिकार दिवस के रूप में मनाने के कार्यक्रम को लेकर पटना महानगर राजद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पटना महानगर राजद अध्यक्ष महताब आलम ने कहा कि जिस तरीके से प्रवासी मजदूरों का लॉकडाउन में भूख से विवश होकर अपने गृह राज्य आने में हुई मौत, मानवता का शर्मसार कर रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष के दबाव में बाहर राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को लाने का प्रावधान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किया गया, किंतु इनके रोजगार, भूख, बीमारी, रहने, खाने एवं रोजगार व्यवस्था ना कर चुनाव की चिंता कर बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एवं नेता प्रतिपक्ष ने इसके विरोध में अधिकार दिवस के रूप में भूख से तड़पते लोगों के लिए थाली थाली कटोरी पीटने का आवाहन किया है। महताब आलम ने कहा कि पटना महानगर क्षेत्र में दीघा एवं पटना साहिब में विशेष तौर पर कार्यकर्ता गली मोहल्ला चौक चौराहों एवं सड़कों पर खाली पीटकर प्रतिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
वहीं, महताब आलम ने कोरोनावायरस के तहत जारी लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब 100 से कम प्रोन्नति मामले थे तब केंद्र सरकार ने रोक लिया और अब जबकि यह मामला लाखों में पहुंच गया है तो लॉक खोल लिया गया है। ऐसा लगता है कि सरकार को आम लोगों के जिंदगी की कोई चिंता नहीं है और वह सब को मारना चाहती है।
अंत में पटना महानगर राजद अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्षों सहित सभी वरीय सक्रिय एवं आम कार्यकर्ताओं को कल अधिकार दिवस के दिन खाली कटोरा अपने-अपने क्षेत्र एवं घरों के बाहर बजाने का सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।