Politics

RJD ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाया कुमकुम राय का नाम, कहा- हो गई थी टाइपिंग गड़बड़ी

पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय जनता दल की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जदयू नेत्री कुमकुम राय का नाम सचिव के तौर पर दर्ज होने को लेकर मचे हो हल्ले के बाद राजद को अपनी गलती का एहसास हुआ है। इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एस एम कमर आलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में टाइपिंग की गड़बड़ी से सचिव के पद पर कुमकुम राय का नाम दर्ज हो गया था। उन्होंने कहा कि उस भूल का सुधार करते हुए सूची से कुमकुम राय का नाम हटा दिया गया है और विधानसभा सदस्य यदुवंश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।

बता दें कि बिहार सरकार में जदयू कोटे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के राजद पर सांगठनिक फर्जीवाड़े के आरोप के बाद आरजेडी ने आनन-फानन में भूल सुधार कर ली है।

दरअसल राजद की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद नीरज कुमार ने विधानमंडल परिसर में बजट सत्र के दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद व वर्तमान में जदयू की सदस्या पटना विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका कुमकुम राय को राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव घोषित किए जाने को विस्मयकारी बताया था।

उन्होंने कहा था कि लालू राबड़ी शासनकाल 5243 लोगों का फिरौती के लिए अपहरण के लिए कुख्यात तो था ही अब बदलते दौर में उनके वारिस दागी तेजस्वी यादव अपनी बेरोजगारी यात्रा में अतिपिछड़ा के नाम पर आर्थिक जालसाजी की। अब सांगठनिक जालसाजी में भी माहिरता हासिल कर 19 अगस्त 2019 को राजद को तिरस्कृत कर जदयू में शामिल हुई पटना विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका व पूर्व सांसद प्रोफेसर कुमकुम राय को फर्जी तरीके से राजद की कागजी नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सचिव घोषित कर दिया।

नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा था कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में कुमकुम राय का नाम कैसे दर्ज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *