Politics

कोरोना का प्रसार बढ़ाकर बिहार में कोरोना विस्फोट कराना चाहती है राजद- निखिल आनंद

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि, “राजद वर्चुअल नहीं ऐक्चुअल यानि परम्परागत राजनीति के जिद पर इसलिए अड़ी है क्योंकि उसका मकसद भीड़ जुटाकर, हंगामा खड़ा कर राजनीति करना है। राजद कोरोना का प्रसार बढ़ाकर बिहार में कोरोना विस्फोट कराना चाहती है। राजद एक ओल्ड मॉडल, पुरातनपंथी, आउटडेटेड पार्टी है। साथ ही आधुनिक युवा सोच और तकनीक विरोधी पार्टी है।

तेजस्वी यादव वक्त के साथ चलें नहीं तो बिहार की जनता राजद को जल्द ही लालटेन युग में भेज देगी। आज के तकनीकी युग में ऑनलाइन या वर्चुअल जनसंवाद एक सशक्त माध्यम है जो कोरोना के विश्वव्यापी त्रासदी के दौर में न सिर्फ सबसे सुरक्षित है बल्कि सबसे आसान, सस्ता, सर्वसुलभ भी है।“

निखिल ने कहा है कि, “राजद बार- बार इस वर्चुअल माध्यम को खर्चीला बताकर प्रोपोगंडा कर रही है जबकि यह ऑडियो- वीडियो संवाद का सबसे सस्ता माध्यम है। आज स्मार्ट- एलईडी टीवी, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट आदि के साथ इंटरनेट सुविधा बड़ी संख्या में आम लोगों के पास है। सभी फोन रखने वालों में आधे लोगों के पास एन्ड्रॉयड फोन है। अब इन माध्यमों से जुड़कर कोई संवाद करता है तो राजद क्यों विरोध कर रहा है।

राजद को भले ही ऐतराज हो परन्तु हकीकत है कि ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर भाजपा ने शुरूआत किया लेकिन देशभर में अनेकों राजनीतिक पार्टी, नेता, कार्यकर्ता इसको फॉलो कर रहे हैं।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *