Politics

RLSP ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला तो भड़का JDU, कहा- बौखलाहट में हैं उपेंद्र कुशवाहा

पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी बिहारियों को वापस लाने के लिए चलाई जा रही ट्रेनों की संख्या बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर रालोसपा द्वारा पूरे बिहार में सीएम नीतीश का पुतला फूंका जाने के मामले को लेकर जदयू बेहद नाराज है। इस मामले को लेकर जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा की उपेंद्र कुशवाहा ने विश्व कोरोना महामारी में अपनी राजनैतिक कार्यक्रम को कर अपनी और पार्टी रालोसपा की जग हंसाई कराया है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश में कोई भी दल सड़क पर उतर कर राजनैतिक विरोध का कार्यक्रम नहीं कर रही है।उपेंद्र कुशवाहा सत्ता जाने की बौखलाहट अभी तक नहीं भुला पाय हैं। बिहार सरकार ने पूरे राज्य में क्वॉरेंटाइन शिविरों की अच्छी व्यवस्था की है। उपेंद्र कुशवाहा के गृह जिला वैशाली के क्वॉरेंटाइन शिविरों में भोजन और आवास के साथ सुबह में स्वस्थ व खुश रहने के लिए व्यायाम जिला प्रशासन की ओर से करवाया जाता है।

वहीं निषाद ने कहा कि लॉकडाउन में नई दिल्ली स्थित बिहार भवन के कंट्रोल रूम से अभी तक 1लाख 41 हजार 4 सौ प्रवासी मजदूरों के समस्याओं का सफल समाधान किया गया है।बिहार के विभिन्न जिलों में वज्रपात के कारण 12 व्यक्तियों की मौत होने पर राज्य सरकार की ओर से 44 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की गई हैं।

निषाद ने कहा कि बिहार सरकार ने कृषि इनपुट का किसानों को लाभ देते हुए 1.78 लाख किसानों को अब तक 61 करोड़ 37 लाख की मदद की गई है। संपूर्ण बिहार में 201 आपदा राहत केंद्र की स्थापना की गई है इन राहत केंद्रों में 62774 व्यक्ति लाभ उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *