Politics

अमित शाह की रैली को RLSP ने बताया असंवेदनशील, बोले कुशवाहा- शाह का भाषण बकवास से ज़्यादा कुछ नहीं

पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को असंवेदनशील और मजदूरों, गरीबों व किसानों का मजाक उड़ाने वाला कहा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फ़ज़ल इमाम मल्लिक ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह भाजपा और एनडीए ने बिहार की बारह करोड़ जनता का मजाक बनाया है.

वहीं, रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह का भाषण बकवास से ज्यादा कुछ नहीं था. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने बकवास से शुरू किया और बकवास पर खत्म किया. कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह के भाषण में बिहार के लाखों गरीब बच्चे पढ़ाई, नौजवान-मजदूर कमाई व रोजगार और बुजुर्ग व असहाय लोग दवाई, किसान सिंचाई व दोगुनी आमदनी, अन्याय पीड़ित कार्रवाई और शोषित सुनवाई की योजना ढूंढते रहे. 

पार्टी प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि अमित शाह के भाषण में सिर्फ जबानी जमा-खर्च ही था, असली मुद्दे तो ढूंढते रह जाएंगे बिहार के लोग. मल्लिक ने कहा कि भाजपा और एनडीए ने इस रैली के जरिए आपदा को अवसर में बदल डाला है और वह आपदा में उत्सव मना रही है. कोरोना जैसी महामारी के वक्त भी चुनाव की अतिमहत्तवाकांक्षी रैली भाजपा और एनडीए के सत्ता को पाने की ललक को तो जाहिर करती है, उनकी असंवेदनशीलता को भी जग-जाहिर कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *