Politics

TET अभ्यर्थियों के समर्थन में आई RLSP, बोले उपेंद्र कुशवाहा, जल्द नियुक्ति पत्र सौंपे सरकार

पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने टीईटी अभ्यर्थियों की अविलंब काउंसलिंग कर नियुक्ति पत्र देने का आग्रह सरकार से किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी दी है। मल्लिक ने बताया कि टीईटी अभ्यर्थी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उपेंद्र कुशवाहा से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की और सरकार के रवैये की जानकारी दी। कुशवाहा ने प्रतिनिधिमंडल को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार को इस मामले में अविलंब काउंसलिंग कर 94 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी हैरत जताई कि सरकार इन शिक्षक अभ्यर्थियों को लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन के लिए इजाजत नहीं दे रही है।

मल्लिक ने बताया कि कुशवाहा ने अभ्यर्थियों की मांगों को जायज बताया और कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है लेकिन सरकार शिक्षकों की बहाली को लेकर गंभीर नहीं है। टीईटी अभ्यर्थियों ने कुशवाहा को पत्र देकर अपनी मांगों की जानकारी दी। टीईटी अभ्यर्थी बिहार प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में ओपेन कैम्प के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों का काउन्सलिंग एवं नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख जारी करने, नियुक्ति पत्र वितरण के उपरांत विद्यालय में योगदान करने और उसके बाद प्रमाण पत्र की जाँच कराने और प्रमाण पत्र जाँच के बाद वेतन भुगतान कराने की मांग कर रहे है। मल्लिक ने बताया कि रालोसपा इनकी मांगो का समर्थन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *