Politics

lockdown : उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ी राजनीति, बन गए हैं गौ-सेवक

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना को लेकर बिहार सरकार द्वारा राज्य को लॉक डाउन करने के बाद सभी राजनीतिक दल भी लोगों से घर में रहने का आग्रह कर रहे हैं। इसी क्रम शिक्षा और स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रहे रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लोगों से सरकार की बातों को मानने की प्रार्थना कर रहे हैं। रालोसपा सुप्रीमो इस समय तमाम राजनीतिक गतिविधियों से अलग खुद भी घर में है और लोगों से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘#SelfIsolation में गौ-सेवा ।
कोरोना से डरना नहीं, लड़ना है।
घर में रहिये, सुरक्षित रहिये ।’

इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा

‘दोस्तों, आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि सरकार की बातों को मानिए । घर में ही रहिये । अपने लिए, अपने परिवार एवं बच्चों के लिए, अपनों के लिए और फिर सबके लिए । अन्यथा बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा ।

https://twitter.com/UpendraRLSP/status/1242057215902502913?s=19

उन्होंने लिखा कि ‘कोरोना_महामारी के संदर्भ में बिहार सरकार द्वारा 31 मार्च तक बिहार बंद का निर्णय सराहनीय कदम है। मानवीय संकट की इस घड़ी में हमसब मिलकर सरकार का साथ दें।’

वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी संबोधित करते हुए लिखा कि ‘CM @NitishKumar जी से आग्रह है कि राज्य की बिगड़ी हुई स्वास्थ्य सेवाओं का स्वयं संज्ञान लेते हुए सुधार की हरसंभव कोशिश करें।’

गौरतलब है कि ‘जागता हिंदुस्तान’ भी अपने पाठकों से अपील करता है कि अपनी और देशवासियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *