उपेंद्र कुशवाहा ने भारत बंद का किया समर्थन, मांझी भी आए आगे
पटना (जागता हिंदुस्तान) आरक्षण में छेड़छाड़ एवं सीएए और एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी समेत विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा ने समर्थन किया है। इस संबंध में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि आगामी 23 फरवरी को भीम आर्मी, भारत एकता मिशन व अन्य संगठनों द्वारा संविधान और आरक्षण के साथ छेड़छाड़ एवं सीएए, एनआरसी के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। रालोसपा इस बंद का पुरजोर समर्थन करती है। भारत बंद में पार्टी की तरफ से अहम भागीदारी रहेगी।
वहीं भारत बंद का पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी समर्थन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिज़वान ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। एक तरफ़ जहाँ दलितों और आदिवासियों को आरक्षण से वंचित रखने की साज़िश रची जा रही है वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार किया जा रहा हैं, जिसको किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दानिश ने कहा कि पुर्व सीएम जीतन राम माँझी का स्पष्ट मानना है कि ऐसे मुद्दों पर वह और उनकी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरने का काम करेंगे। इसके लिए भीम आर्मी द्वारा आयोजित भारत बंद का पार्टी ने समर्थन किया है।