अपील : रालोसपा ने दी रमजान की मुबारकबाद, कहा- घर पर ही करें इबादत
पटना (जागता हिन्दुस्तान) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने पाक महीने रमजान की मुसलमानों को मुबारकबाद दी है और कहा है कि कोविड-19 को देखते हुए मुसलमान घरों में ही इफ्तार करें और नमाजें पढ़ें। दो दिन बाद रमजान शुरू होगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने बयान जारी कर कहा कि देश अभी संकट के दौर से गुजर रहा है। कोरोना की वजह से पूरे देश और बिहार में लॉकडाउन है। लोगों के घरों से निकलने की वजह से इस महामारी के फैलने का अंदेशा है। मल्लिक ने लोगो से अपील की कि वे नमाजें और तरावीह घरों पर ही अदा करें और भीड़ जमा न होने दें।
उन्होंने बताया कि रालोसपा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी मुसलमानों को इस पाक महीने की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि वे विशेष दुआ करें ताकि यह महामारी खत्म हो सके। कुशवाहा ने कहा है कि इस पाक महीने में ही कुरान उतारा गया और यह पवित्र ग्रंथ है। इस्लाम इसी ग्रंथ पर टिका है, इसलिए कुरान पर अमल करें और समाज, बिहार और मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगें ताकि अल्लाह हमें संकट की इस घड़ी से निकाल लें।
मल्लिक ने लोगों से यह भी कहा कि मस्जिदों में जाने से परहेज करें। इस तरह की घटनाएं सामने आईं थीं कि लोग जबरदस्ती मस्जिद में नमाज़ अदा करने पर अड़े थे। ऐसा करना सही नहीं है। इससे मजहब की बदनामी होती है और समाज पर इसका खराब असर पड़ता है।
मल्लिक ने कहा कि रमजान में गरीबों और मिस्कीनों का भी लोग ख्याल रखें और उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद में किसी तरह का भेदभाव न करें और हर भूखे को रोटी मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि रालोसपा के कार्यकर्ता पूरे बिहार में गरीबों की मदद अपने स्तर से कर रहे हैं और भविष्य में भी करेंगे। मल्लिक ने कहा कि कई मजहबी संगठनों और इदारों ने भी साफ किया है कि रमजान के मौके पर घरों पर रहें और इबादत करें, लोगों को इसका कड़ाई से पालन करना चाहिए।