District

रोहतास : घर खाली करने के सरकारी फरमान से ग्रामीणों में खलबली, ठेकेदार दे रहे धमकी

रोहतास (जागता हिंदुस्तान) मामला रोहतास प्रखंड के रोहतास नगर से आया है, जंहा पिछले 42 साल से रह रहे लोगों को सरकार द्वारा घर खाली करने के आदेश के बाद ग्रामीणों में खलबली मच गई, अंचल अधिकारी द्वारा लगभग 40 घर वालों को नोटिस भेजकर यह बताया गया है कि यह संपत्ति सरकार की है जबकि घरवालों का कहना है कि आज से 40 साल पहले बिहार सरकार ने अंचल अधिकारी द्वारा बंदोबस्ती के तहत हमें दिया था और हम लोग सालों से अपने घर के जमीन की रसीद भी कटवा रहे हैं ।

मौके पर मौजूद यूनुस खान का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर अपना घर तब तक नहीं खाली करेंगे जब तक डालमिया ग्रुप हमें हमारे मजदूरी का पैसा वापस नहीं दे देता। जानकी राम का कहना है कि वह मजदूरी के लिए घर से बाहर निकल जाते हैं और उनके घर पर कोई लोकल ठेकेदार आकर घर खाली कराने की धमकी देते हैं।

लगभग इस तरह की शिकायत सभी घरवालों की है, प्रताड़ित लोगों में कुछ लोगों का नाम है रफ़ी खान, अमजद अंसारी, पनवा कुंवर, नथुनी राम, तरन्नुम ख़ातून, नसीम अंसारी, कइल कुमार, महबूब अहमद, आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *