Politics

रोहतास : निजीकरण के खिलाफ जाप ने फूंका पीएम का पुतला, बोले तुराब नियाज़ी- जनता के सैलाब को रोक नहीं पाएंगे नरेंद्र मोदी

डेहरी (जागता हिंदुस्तान) जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी के जिला प्रधान महासचिव के अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा रेलवे, बीएसएनल, एयरपोर्ट आदि सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ डेहरी ऑन सोन स्थित तार बंगला मोड़ से थाना चौक तक मार्च कर, थाना मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष ई विशाल कुशवाहा ने कहा देश के प्रधानमंत्री सरकारी नौकरी की ख्वाब पाल रेलवे प्लेटफार्म पर बैठ तैयारी करने वाले छात्रों के सपने तोड़ रहे हैं। उन्होंने सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी आगे आकर विरोध में शामिल होने की अपील की।

वहीं, जाप युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तुराब नियाजी ने जिले में बढ़ते अपराध, अफसरशाही और महंगाई को कम करने की मांग की। तुराब ने कहा कि इस वक्त हमने तेज बारिश में भी भीग कर देश को बिकने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है और जरूरत पड़ी तो सत्ता में बैठे देश विरोधी लोगों का भी दहन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आत्मा और गरीबों की अस्मिता को बेचना बन्द करें। तुराब ने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की बात पहुंचाना चाहते हैं कि अगर वक्त रहते पीएम मोदी नहीं संभले तो वह जनता के सैलाब को रोक नहीं पाएंगे।

इस दौरान जाप रोहतास के जिला प्रधानमहासचिव विनोद सिंह यादव, महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी जिला अध्यक्ष रिजवाना खातून, कुरैशा बीबी, युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष सुकेश गुप्ता, तिलौथू प्रखंड राजिन्द्र यादव, जिला प्रवक्ता कमलेश पाठक, प्रखंड अध्यक्ष डेहरी नील कमल पांडेय, छात्र परिषद उपाध्यक्ष अजय कुमार, मनु मिश्रा, अमीरुल इस्लाम, अनुज पटेल, नूरजहाँ खातून, तेतरी देवी, सुमित मिश्रा आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *