Politics

RTI : पूर्व IPS ने कारा विभाग से पूछा, सीएम के पिता कब जेल गए

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता कविराज राम लखन सिंह को स्वाधीनता सेनानी घोषित करना और 17 जनवरी को राजकीय समारोह मनाने की घोषणा पर सवाल उठाने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ दास पीछे हटने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अब सूचना के अधिकार के तहत कारा विभाग से कविराज राम लखन सिंह के जेल जाने के संबंध में जवाब मांगा है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने लोक सूचना पदाधिकारी गृह कारा विभाग से आरटीआई के तहत मांग की है कि सीएम नीतीश कुमार के पिता कविराज रामलखन सिंह किस तारीख एवं साल में जेल गये, वे कितनी अवधि के लिए जेल में रहे, वे कौन से जेल में बंद थें और किस मामले में जेल गये।

बता दें कि राज्य के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने पहले ही कैबिनेट के फैसले पर अंगूली उठाते हुए इसे ‘स्वाधीनता सेनानी घोटाला’ करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *