हर-दिल अज़ीज़, निर्भीक एंव ईमानदार पत्रकार थे एसए शाद- मदन मोहन झा
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार के वरिष्ठ पत्रकार एस ए शाद के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि शाद जी हर दिल अज़ीज़ थे। वे एक निर्भीक तथा ईमानदार पत्रकार थे। उनके जानें से हम बहुत आहत हैं।
मैनिफ़ेस्टो कमेटी एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने कहा कि शाद जी हमारे लिये पत्रकार कम हमारे मित्र और प्रिय भाई जैसे थे। खरी बात करनें वाले एक सुलझे हुए पत्रकार को बिहार में आज खो दिया। भागलपुर के एक बहुत ही महत्वपूर्ण क़लम की स्याही आज सूख गई। आप बहुत याद आयेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि पत्रकारिता जगत आज शाद जी के जानें से बहुत गमगीन है। यह बिहार को एक बड़ी क्षति है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेश पांडेय, सुबोध कुमार, जया मिश्र, सौरभ सिनहा, अशफर अहमद, अशोक गगन आदि नेताओं ने भी शाद जी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को लड़ने की शक्ति प्रदान करे।
बता दें कि मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले पटना दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में वह दिल्ली से अपना इलाज करा कर वापस पटना आए थे। बुधवार को उन्होंने यहां आखिरी सांस ली। गुरुवार को भागलपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।