कैबिनेट : CM, मंत्रियों और सभी MLA/MLC के वेतन में होगी कटौती, कोरोना उन्मूलन कोष में जायेगी राशि
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों और विधायकों व विधान पार्षदों के वेतन में 1 साल तक 15% की कटौती होगी। यह राशि कोरोना उन्मूलन कोष में दी जाएगी।

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की हुई बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोरोना महामारी को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी सांसदों के वेतन में 30% की कटौती का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सांसद निधि के संचालन पर भी 2 वर्षों के लिए रोक लगा दी गई है।
गौरतलब है की वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना महामारी को लेकर त्रस्त है। भारत में भी इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में कोरोना से अबतक सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।