संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ महारैली: गांधी मैदान में उमड़ा जनसैलाब
पटना (जागता हिंदुस्तान) एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ महारैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। सभी जाति और धर्म के लोग हाथों में तिरंगा लेकर एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी धर्म और जाति की महिला, पुरुष धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं होगा के नारे बुलंद कर रहे हैं। मंच पर मौजूद वक्ता भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर हमलावर हैं।
बता दें कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ एनपीआर, एनआरसी, सीएए विरोधी संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की जन गण मन यात्रा हमारा देश-हमारा संविधान, बापू धाम से गांधी मैदान का समापन है। इससे पहले इस संबंध में कन्हैया कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा था कि बिहार के सभी 38 जिलों में आयोजित की गई जन गण मन यात्रा का 27 फरवरी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में समापन होगा। उन्होंने कहा था कि गांधी मैदान में आयोजित होने वाली ‘देश बचाओ, नागरिकता बचाओ’ जनसभा ऐतिहासिक होगी। यह पूरी की पूरी लड़ाई नागरिक और नागरिक अधिकारों को बचाने की है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही तमाम छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर एक बेहतर बिहार और उससे एक बेहतर देश के निर्माण की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है।