Education & Culture

बांका : DIET में हुआ 8 व्याख्याताओं का चयन, लंबे अरसे के बाद अभ्यार्थियों ने ली राहत की सांस

बांका (पवन कुमार त्रिभुवन) राज्य के सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा व्याख्याता (खुली) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 455 अभ्यर्थियों में से 8 व्याख्याताओं का चयन शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बांका में हुआ हैं।

ज्ञात हो कि वर्ष 2016 की वेकेंसी उच्च न्यायालय और बीपीएससी की खींचतान में अटकी हुई थी। लंबे अरसे के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांसें ली। वहीं दूसरी तरफ डायट बांका में पूर्व से सेवारत अवर शिक्षा सेवा के व्याख्याताओं के अपने मूल कैडर में वापस बुलाने का फैसला सरकार ने लिया है। चूंकि सूबे के सभी सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में अब बिहार शिक्षा सेवा के व्याख्याता ही रहेंगे। बिहार शिक्षा सेवा के प्रशिक्षण उपसंवर्ग से नव नियुक्त व्याख्याताओं के आगमन से अवर शिक्षा सेवा से आये व्याख्याताओं का पद हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो गया है।

डायट बांका में नव नियुक्त व्याख्याता ममता कुमारी का चयन वनस्पति विज्ञान में, सामाजिक विज्ञान में अनुज कुमार वर्मा, अंग्रेजी में तृष्णा कुमारी, गणित में सोनी कुमारी, एजुकेशन टेक्नोलोजी में अमृता मंडल, फिजिक्स में कुमारी विनिता, संस्कृत में रविशंकर प्रसाद और समावेशी शिक्षा में रंजु कुमारी ने डायट प्राचार्य जयकांत पासवान के समक्ष योगदान दिया।

इस अवसर पर व्याख्याता दिलीप कुमार सिंह, विनोद कुमार, अजय कुमार जय प्रकाश, नीरज कुमार चौधरी, विनोद कुमार साह, सुबोध कुमार, सबाला झा, दीपनारायण सिंह, कुमार संजीव, मो. अबु जफर अली, अमोद कुमार, आश्विन कुमार यादव, गणेश चक्रवर्ती सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *