Politics

हत्या एवं लूट की सल्तनत के शहज़ादे तेजस्वी यादव, गोपालगंज कांड पर उत्तेजना दिखाना राजनीतिक मजबूरी- अंजुम आरा

पटना (जागता हिंदुस्तान) गोपालगंज हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि भ्रष्टाचार, नरसंहार, फिरौती के लिए अपहरण, हत्या एवं लूट की सल्तनत के शाहजादे तेजस्वी यादव की गोपालगंज हत्याकांड पर उत्तेजना दिखाना राजनीतिक मजबूरी है, जिसे बिहार की जनता खूब समझती है। उन्होंने कहा कि अपराध के विषय पर बोलने की ना ही तेजस्वी यादव नैतिकता है और ना ही पात्रता, क्योंकि तेजस्वी यादव स्वयं सामाजिक रूप से जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों से ना सिर्फ घिरे हुये हैं बल्कि उनके संरक्षक भी हैं।

अंजुम आरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जिस ‘लालूवाद’ काल का दम्भ भरते हैं, वह काल राजनीति एवं अपराधियों की जुगलबंदी के लिए जाना जाता है। लालू राबड़ी शासनकाल के हिस्ट्रीशीटरों की गिनती कराई जाए तो तेजस्वी यादव गिनती भूल जाएंगे ।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव यादव के मन मस्तिष्क पर उस काल का इतना गहरा असर है कि यह भूल जाते हैं कि अब लालू-राबड़ी शासनकाल का दौर नहीं है, जहां सत्ता द्वारा अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था। आज कानून का राज है, यहाँ कानून का पालन सभी को करना है, चाहे कोई आम हो या खास।

अंजुम आरा ने कहा कि अपराध के विषय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, जिस पर उन्होंने कभी भी समझौता नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *