Big Boss 13 : सिद्धार्थ शुक्ला हुए विजेता, मिली मोटी रकम
पटना (जागता हिंदुस्तान) साढ़े चार महीनों तक चलने के बाद छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का सफ़र रंगारंग ग्रैंड फ़िनाले के साथ 15 फरवरी को पूरा हुआ। देर रात तक चले फ़िनाले में शो के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता घोषित किया गया, जबकि आसिम रियाज़ रनर अप रहे। वहीं ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर शहनाज़ गिल को तीसरे पायदान से ही संतोष करना।
ग्रैंड फिनाले के तमाम रंगारंग कार्यक्रम और मौज मस्ती के बाद बिग बॉस 13 के घर की बत्तियां बुझाकर सिद्धार्थ और आसिम स्टेज पर पहुंचे। शो के होस्ट और बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान ने सिद्धार्थ शुक्ला का नाम विजेता के तौर पर घोषित किया। सिद्धार्थ को 50 लाख रुपये प्राइज़ मनी के साथ ट्रॉफी दी गयी।
बता देगी शनिवार रात 9 बजे शुरू हुए ग्रैंड फ़िनाले में छह फाइनालिस्ट्स सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़, शहनाज़ गिल, आरती सिंह, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा बचे थे। सबसे पहले पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये लेकर आउट हुए थे। उनके बाद आरती सिंह और रश्मि देसाई घर से बेघर हुई। इस बार शो में पहली बार 6 कंटेस्टेंट्स को फाइनालिस्ट बनाया गया था।
गौरतलब है कि सीजन 13 का आगाज़, 29 सितंबर 2019 को हुआ था। शो में 12 कंटेस्टेंट्स की शुरुआत में एंट्री हुई थी, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज़, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, महिरा शर्मा, शहनाज़ गिल, सिद्धार्थ डे, दलजीत कौर, अबू मलिक, आरती सिंह और कोएना मित्रा शामिल थीं।