बिहार में Corona के कारण स्थिति दयनीय, “गिद्ध” बन “वल्चर रैली” कर रहा JDU- लालू प्रसाद
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर निशाना साधा। लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि, “बिहार में कोरोना के कारण स्थिति दयनीय, अराजक और विस्फोटक है। स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है।
कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार को जहाँ ‘बाज़’ बनना था वहीं JDU नेता लोगों का शिकार करने के लिए “गिद्ध” बन वल्चर रैली कर रहे है। नीतीश 4 महीनों में 4 बार भी आवास से बाहर नहीं निकले है।”
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है। वही चुनावी तैयारियों को लेकर सत्ता पक्ष द्वारा की जा रही वर्चुअल रैली को लेकर भी विरोधी हमलावर हैं।
गौरतलब है कि भाजपा पहले ही वर्चुअल रैली की शुरुआत कर चुकी है वहीं जदयू ने भी 18 जुलाई से वर्चुअल सम्मेलन का आगाज कर दिया है।