Politics

टिकट वितरण में सामाजिक समीकरण का ख्याल रखा जाएगा- तेजस्वी

पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद ने पिछड़े, शोषित, अभित समाज को समाज को मुख्यधारा से जोड़ने एवं इस समाज के मुंह मे आवाज देने के लिये लगातार संघर्ष किया है। राजद ने संगठन मे दलित, अनुसूचित जाति एवम अत्र्यंत पिछड़ों को45,%का आरछण दिया है।राजद मात्र एम वाई का दल नहीं है।इसका जनाधार बहुत बड़ा है।ये तो ए- टू- जेड की पार्टी है।हमारा परिवार बहुत बड़ा है।हम समाज के सभी वर्ग और तबकों का आदर और सम्मान करते हैं।उन्हें उचित प्रतिनिधित्व का अवसर देते हैं। नेता प्रतिपक्ष 10 सर्किलर रोड मे राजद के नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष एवम ज़िला के प्रधान महासचिवों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उस अवसर पर इन नव निर्वाचित अधिकारियों को नियुक्ति का प्रमाण पत्र एवं फूल माला दे कर नेता प्रतिपक्ष एंव राजद के वरिष्ट अधिकारियों ने स्वागत किया।
नेता प्रतिपक्ष ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एंव महासचिवों को कहा कि राजद से सब को जोड़ें, उनकी समस्याओं को सुने, उनकी समस्याओं का निदान कराएं। पार्टी पदाधिकारियों से अच्छा संबंध एंव समन्वय बना कर रखें। गुटबाजी से दूर रहें। पार्टी के कार्यक्रमो की जानकारी रखें और इसकी जानकारी सबको दें।हमसब का एक ही गट लालू गुट है। व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठ कर पार्टी हित मे काम करें। आपने आज जो यहां सीखा उसे प्रचारित करें। लोगों को बताएं। देश आर्थिक मंदी और बेरोजगारी से ग्रस्त है। नेता प्रतिपक्ष बेरोजगारी के विरुद्ध राज्य के कोने कोने की यात्रा करूँगा। विधान सभा सत्र के दौरान भी समय निकाल कर मेरी यात्रा होगी। यात्रा का कार्यक्रम आपसे परामर्श कर निर्धारित होगा। यात्रा की जानकारी रखें और लोगों को इसकि जानकारी दें । बेरोजगारी हटाओ यात्रा से सबको जोड़ें। जिस तरह से संगठन में आरक्षण दिया है उसी प्रकार टिकट वितरण में भी सामाजिक समीकरण का खयाल रख कर टिकट दिये जायेंगे। परफॉर्मेंस पर धयान रखें। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य मे अपराध बढ़ रहा है। शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था चरमराई हुई है। सरकारी संस्थाओं को बेच कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हार के कारणों का अध्ययन औऱ मूल्यांकन कर पूर्व में हुई भूल से दूर रहें। पार्टी के लिये समर्पित भाव से कार्य करें। लालू जी का जो भी उमीदवार बनाया जाय उसे पूरा सहयोग और समर्थन दे कर जीत दिलाएं। चुनाव के लिये समय कम बचे हैं। उसको ध्यान में रखकर दिन रात मेहनत करें। पार्टी के समर्पित साथियों को सम्मान मिलेगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जबकि मंच का संचालन चितरंजन गगन ने किया। बैैै पू को पूर्वमंत्री शिवानंद तिवारी, राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इसअवसर पर मदन शर्मा, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, निराला यादव, अशोक यादव सहित राजद के कई अधिकारी उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *