TRENDING

Lockdown5 : कहीं 30 जून तक बढ़ी अवधि, तो कहीं मिली पूरी रियायत, विस्तार से जानिए…

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के चौथे चरण की अवधि कल यानी रविवार 31 मई को समाप्त हो रही है। इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन के पांचवे चरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत केंद्र सरकार ने अगले एक महीने के लिए कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन जारी रखने का आदेश दिया है जबकि कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

दिशानिर्देश के मुताबिक पहले चरण में सार्वजनिक स्थानों और पूजा के सार्वजनिक स्थान; होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी।

वहीं, दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदि, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे। तीसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि के लिए तिथियों का निर्धारण स्थिति के आकलन के आधार पर किया जाएगा।

इसके अलावा आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर पूरे देश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

वहीं, कोरोना प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय निर्देश जारी किए हैं, जिसमें फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का अनिवार्य पालन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *