HEALTH

पारस अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित


ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग में 50 फीसदी की मिलेगी छूट

पटना। गुरुवार को पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस महीने के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि ये बीमारी क्या है और इसके शुरुआती लक्षण क्या होते हैं। साथ ही इससे बचाव के भी तरीके भी बताए गये। अवेयरनेस कार्यक्रम के लिए अस्पताल को पिंक कलर में सजाया गया। इसके अलावा पिंक रिबन बांधकर लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद बेस्ट कैंसर पीड़ित महिलाओं ने अपने अनुभव और जानकारियां भी साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे, उन्होंने बीमारी से छुटकारा पाया और इस दौरान कैसा उनका रहन सहन रहा । उनकी ये बातें और औरतों के लिए प्रेरणा थी जो इन बातों से या तो अनभिज्ञ हैं या उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस महीने के तौर पर मनाया जाता है।

इस मौके पर सीनियर कन्सल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ. आर. एन. टैगोर ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन हम लोगों ने इस वजह से किया गया ताकि महिलाएं जो ब्रेस्ट के बारे में बात करने में किसी तरह की हेजिटेशन (हिचकिचाहट) न हो। साथ ही किसी तरह की समस्या हो तो आएं और हमसे खुलकर बात करें । हमने ब्रेस्ट की स्क्रीनिंग में 50 फीसदी की छूट दी है। इसके लिए फ्री ओपीडी की सुविधा भी दी जा रही है।

कार्यक्रम में ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. स्नेहा डिपार्टमेंट ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, डॉ. आकांक्षा वाजपेयी, कन्सल्टेंट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, मुसरत शाहीन, सीनियर कन्सल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को इसके बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैसे इससे बचा जा सकता है।

पटना पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, के रीजनल डायरेक्टर डॉ. सुहास आराध्य ने भी कहा कि लोगों को इसके बारे में जागरूक होना पड़ेगा। बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर ही लोगों को सामने आना चाहिए और साथ ही इससे घबराने कि जरुरत नहीं है। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल इस मुद्दे को लेकर हमेशा महिलाओं को जागरूक करता रहा है। जिससे महिलाओं में होने वाले इस रोग का निवारण हो सके।

इस अवसर पर अस्पताल के विभिन्न कैंसर विशेषज्ञ डॉ स्नेहा, डॉ आकांक्षा वाजपेयी, डॉ मोशर्र्त शाहीन आदि मौजूद थे। इनलोगों ने भी लोगों को स्तन कैंसर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई।

ब्रेस्ट कैंसर कई कारण हो सकते हैं

विशेषज्ञयों ने बताया कि ब्रेस्ट फीडिंग नहीं कराना, मोटापा, जेनेटिक, हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी, शराब और सिगरेट का सेवन, अधिक उम्र में बच्चा होना, बच्चा न होना ये सभी स्तन कैंसर के कारण हो सकते हैं। डॉक्टरों ने इससे बचाव के भी तरीके बतायें। उन्होंने बताया कि शरीर में होने वाले बदलाव को नोटिस करें। महीने में एक बार ब्रेस्ट को सेल्फ एक्जामिन करें। साथ ही 40 की आयु के बाद वर्ष में एक हर महिला मोमोग्राफी अवश्य कराएं। जिससे महिलाओं को ब्रेस्ट में होने वाले परिवर्तन के बारे में पहले से ही जानकारी मिल जाये।

पारस हॉस्पिटल, पटना के इस तरह के अवेयरनेस कार्यक्रम के जरिये बिहार के लोगो को कैंसर मुक्त करने की एक छूती सी पहल है, जिससे लोग घर पर ही सेल्फ ब्रैस्ट एग्जामिनेशन कर और समय समय पर ब्रैस्ट क्रीनिंग करवा कर शुरुवाती दौर से ही हर मुसीबत से बचने बच सके
पारस अस्पताल के बारे में

पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है। 350 बिस्तरों वाले पारस एचएमआरआई अस्पताल में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। हमारे पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *