Lockdown : कालाबाज़ारी को लेकर ज़िला प्रशासन अलर्ट, 10 आटा मिल और 37 किराना दुकान में छापेमारी
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना को लेकर लॉक डाउन के बीच उपभोक्ता सामग्रियों की कालाबाजारी को रोकने को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कुमार रवि ने आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं स्पेशल राशनिंग ऑफिसर को छापेमारी करने तथा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जिला प्रशासन के मुताबिक जिला अधिकारी के निर्देश के तहत स्पेशल राशनिंग ऑफिसर ने दस आटा मिल तथा 37 किराना दुकान में छापेमारी की। उन्होंने आवश्यक सामग्री की उपलब्धता बहाल रखने की चेतावनी दी है। दो फुड प्रोडक्ट का कारखाना कार्यरत पाया गया। जिला प्रशासन के मुताबिक आटा मिल में गेहूं की उपलब्धता बनाए रखने हेतु मिल के लिए काम करने वाले वाहनों को पास निर्गत किया गया। अब स्थिति सामान्य होने को है।
बता दें कि कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन के बीच खाद्य सामग्रियों की कालाबाज़ारी का लगातार खबरें आ रही हैं। वहीं ज़िला प्रशासन इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। आम लोगों तक ज़रूरी सामग्रियों की आपूर्ति को लेकर जिलाधिकारी द्वार लगातार बैठकें कर आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
इससे पहले कालाबाज़ारी की शिकायत करने के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर 0612-2249964 जारी किया है। वहीं खाद्य आपूर्ति के सुचारू अब निर्वात व्यवस्था हेतु आपूर्ति क्राइसिस मैनेजमेंट सेल का भी गठन किया गया है।