Fashion

SSVASS ज्वेलरी प्रदर्शनी का समापन, बोले राणा रणधीर- नयी तकनीक से युवाओं को मिल रहा एक्सपोजर



पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार व केन्द्र सरकार राज्य में युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार अलग से कौशल विकास मंत्रालय का गठन कर प्रशिक्षण दे रही है। युवाओं को नयी तकनीक के प्रशिक्षण से एक्सपोजर मिल रहा है। ये कहना है राज्य के पूर्व सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह का । वे स्थानीय पाटलीपुत्र एग्जॉटिका होटल में एसएसवीएएसएस के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल ज्वेलरी एक्जीविशन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आभूषण का संबंध हमारी परंपरा से है और इसका प्रयोग शादी विवाह व अन्य शुभ आयोजनों में होता है और हमारी महिलाओं के लिए यह सबसे अहम होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से बिहार लोगों को महंगाई बढ़ने के वावजूद भी उनके बजट के अनुसार कम वजन में अच्छा जेवर मिलेगा।

इस मौके पर आयोजक व एसएसवीएएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से दूसरे राज्यों के आभूषण कारोबारियों के बीच बिहार की बदलती छवि पेश करना है और बिहार के आभूषण कारोबारियों को नयी डिजाईन व तकनीक की जानकारी देना है।

कार्यक्रम में जदयू नेता व डिहरी से एनडीए प्रत्याशी रिकुं सोनी, संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, विक्रमादित्य प्रसाद सहित कई स्वर्ण व्यावसायी मौजूद थे। इस दौरान आयोजक के द्वारा सभी प्रतिभगियों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *