बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग के राज्य समन्वयक रजनीश पांडे का निधन, पार्टी में शोक की लहर
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च विभाग के राज्य समन्वयक रजनीश पांडेय के निधन पर कांग्रेस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने इसे एक अपूर्णीय क्षति बताई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रिसर्च विभाग के चेयरमैन प्रो. राजीव गौड़ा ने गहरा दुख प्रकट किया है। AICC के सचिव राणाजीत मुखर्जी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक अपना ओजश्वी नेता को खो दिया जिसका एक लंबा भविष्य था।
प्रदेश कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि बिहार कांग्रेस का एक चमकता सितारा आज बुझ गया, रजनीश मेरे छोटे भाई के समान था।
प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर. वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार जया मिश्र, अश्वनी कुमार, सौरभ कुमार सिन्हा, अभय सिंह, पार्षद असफर अहमद, आदि ने भी रजनीश के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
बता दें कि रजनीश पांडे पिछले कुछ महीनों से बीमार थे एवं उनका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था। वे अपने पीछे अपनी पत्नी श्वेता पांडेय, एक बच्ची सान्या पांडेय, माता, एक बहन और एक भाई को छोड़ गयें हैं।