बीमा, सुरक्षात्मक किट और प्रोत्साहन राशि की आस में पैक्स प्रबंधक, अब BSCB के अध्यक्ष से लगाई गुहार
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच जारी विशेष सेवाओं के तहत कार्यरत पैक्स प्रबंधक भी बैंक कर्मियों, पुलिस कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की भांति सरकार से तमाम सुविधाओं की गुहार लगा रहे हैं।
इस मामले को लेकर पैक्स प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। अजय गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के माननीय अध्यक्ष महोदय एंव राज्य के 8463 पैक्स प्रबंधकों के अभिभावक रमेश चन्द्र चौबे चाचा जी से सादर निवेदन है कि इन पैक्स प्रबंधकों,जो सहकारिता को सबसे मजबूत करने वाली सबसे मजबूत इकाई अर्थात पैक्स मे कार्यरत प्रबंधक जो कोरोना (COVID-19) जैसे भयंकर वैश्विक महामारी से जुझते हुए मानव हित,देशहित ही नही बल्कि जगहित मे अपने जान की बाजी लगाकर पैक्स मे जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन,किराशन का वितरण, धानअधिप्राप्ति, रसायन, खाद, उर्वरक, कीटनाशक रसायन, बैंकिग इत्यादी कार्य का संचालन कर रहे हैं । इनके परिवार हित को देखते हुए बैंक कर्मियों,पुलिस कर्मियों,स्वास्थ्य कर्मियों के भाँति माननीय प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार, पटना, माननीय उप-मुख्यमंत्री बिहार सरकार, पटना, माननीय सहकारिता मंत्री बिहार सरकार से कोरोना जैसे महामारी के दौरान अर्थात 03 माह के लिए स्वास्थ्य बीमा 20 लाख,सुरक्षात्मक कीट एंव प्रोत्साहन राशि की सुविधा पैक्स प्रबंधकों को देने हेतु माननीय महोदय स्तर से भी माँग करने हेतु महोदय के सेवा मे सादर सूचनार्थ एंव समर्पित।’
बता दें कि इससे पहले अजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखकर कुरौना महामारी के बीच कार्यरत पैक्स प्रबंधकों को 20 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा, सुरक्षात्मक की एवं प्रोत्साहन राशि देने की गुहार लगाई है।