HEALTH

पुर्णिया : सेक्स समस्या को लेकर भ्रांतियों से रहें दूर, ‘आयुषवेदांता’ क्लीनिक करेगा सुरक्षित और हर्बल इलाज

पुर्णिया (जागता हिंदुस्तान) सेक्स मनुष्य के जीवन की आवश्यकता के साथ-साथ उसे कुंठामुक्त और आनंदमयी तरीके से जीने का एक आवश्यक माध्यम भी है। सेक्स समस्या से ग्रसित व्यक्ति का सामाजिक, व्यवसायिक और निजी जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो सेक्स मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके बिना जिंदगी अधूरी है।

इस संबंध में आयुषवेदांता सेक्स एंड हेल्थ क्लीनिक के संचालक डॉक्टर एमके मिश्रा ने बताया कि सही समय और उचित इलाज के जरिए सेक्स संबंधी समस्याओं से पूरी तरह निजात पाया जा सकता है और जीवन एक बार फिर खुशगवार हो सकती है। उन्होंने कहा कि सेक्स के बिना जिंदगी अधूरी है, यह एक कड़वा सच है। सेक्स जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सेक्स की कमजोरी से जिंदगी नरक बन जाती है। बचपन की एक गलत आदत जवानी में कष्ट ही कष्ट देती है। पति-पत्नी के बीच तनाव, यहां तक कि अंत में तलाक की स्थिति आ जाती है।

उन्होंने बताया कि सेक्स समस्या से मानसिक तनाव, चिड़चिड़ापन, कलह, अलगाव तलाक, डिप्रेशन एवं अन्य प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए इसका इलाज अवश्य कराएं। सेक्स संबंधित समस्याओं का शत-प्रतिशत इलाज संभव है।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि आयुषवेदांता सेक्स एंड हेल्थ क्लीनिक में सेक्स समस्या, कम शुक्राणु, नपुंसकता, शीघ्रपतन, पेट एवं चर्म रोगों का हर्बल इलाज किया जाता है।

डॉ. एमके मिश्रा ने कहा कि लोग शर्म के मारे किसी को बताते भी नहीं हैं ना ही इसका इलाज करवाते हैं। किंतु ध्यान रखें बीमारी छुपाने से बढ़ती है। इसका इलाज करवाएं, शर्माएं नहीं। सेक्स समस्या बिल्कुल ठीक हो सकती है।

बता दें कि सेक्स समस्या को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां होती हैं। यही कारण है कि सही जानकारी के अभाव में लोग गलत इलाज करवा कर समस्या से छुटकारा पाने की बजाय उसमें और भी घिर जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आयुषवेदांता जैसे क्लीनिक से सही सलाह और इलाज करा कर सेक्स संबंधी गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *