BJP पर तेजस्वी का तंज, कहा- विशेष जमातियों से दूर रहें, Virtual और Vulture के अंतर को समझें
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार भाजपा मुख्यालय में पार्टी के 75 नेताओं व कार्यकर्ताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बात से विरोधी दल लगातार हमलावर है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि, “बिहार BJP के 100 नेताओं की रैंडम जाँच करने पर 75 नेता पॉज़िटिव पाए गए। कल्पना किजीए अगर सभी की जाँच हो जाए तो कितने संक्रमित मिलेंगे?”
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “प्रदेशवासियों से आग्रह है संक्रमण फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से दूर रह स्वयं, परिवार और राज्य को सुरक्षित रखे। Virtual और Vulture के अंतर को समझे।”
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश सरकार की खामियों और लापरवाही के चलते बिहार में कोरोना संक्रमण ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया है।