Politics

PUSU अध्यक्ष की रिहाई के लिए गोलबंद हुए छात्र संगठन, राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मनीष कुमार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर लंबे दिनों तक जेल में रखे जाने पर छात्र संगठनों ने रोष जाहिर किया है। कई संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का निर्णय लिया है।

विपक्षी दलों के विधायक दल के नेताओं को पत्र की प्रति भेज मनीष की रिहाई को लेकर अपने स्तर से पहल करने और इस मसले को आगामी विधानसभा सत्र में उठने की माँग संयुक्त रूप से करेंगे।

एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार,आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोख्तार, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार, द ग्रेट भीम के राष्ट्रीय संयोजक अमर आजाद, एआईएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद, एआईडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष निकोलाई शर्मा,भीम आर्मी के प्रदेश प्रधान महासचिव अमर ज्योति, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अली राजा हाशमी, छात्र रालोसपा के प्रधान महासचिव सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष को साजिशन जेल में लंबा रखने के लिए कई सारे फर्जी मुकदमे कर दिए गए हैं। जिससे उनको लंबे समय तक जेल में रखा जा सके।

संयुक्त रूप से बयान जारी कर छात्र नेताओं ने कहा कि राज्यपाल व मुख्यमंत्री पूरे मसले में तत्काल हस्तक्षेप करें और पुसु अध्यक्ष की अविलंब रिहाई सुनिश्चित करें। विगत दिनों कोटा व अन्य राज्यों में बिहार के छात्रों को लाए जाने को लेकर मनीष ने आंदोलन किया था। मनीष की रिहाई को लेकर सभी छात्र संगठन आगामी 30 और 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर राज्यव्यापी डिजिटल कैम्पेन चलाने की सहमति फोन पर बातचीत में बन चुकी है। अगर फिर भी बनी तो अगस्त महीने में पूरे बिहार में सभी संगठन एक साथ प्रोटेस्ट भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *