Politics

छात्र रालोसपा ने फूंका सीएम नीतीश का पुतला, कहा- छात्र और युवा विरोधी है नीतीश सरकार

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार में सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप को लेकर छात्र रालोसपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इससे पहले रालोसपा के प्रदेश कार्यालय के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस अवसर पर छात्र रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह से छात्र और युवा विरोधी है। उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी प्रतियोगिता परीक्षा है हुई है सभी में जबरदस्त गड़बड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का जो परिणाम आया है, उसमें बड़ी धांधली हुई है। इससे पहले दरोगा बहाली में भी ज़बरदस्त गड़बड़ी हुई है। इन्हीं मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया है।

गोविंद कुशवाहा ने कहा कि खास बात यह है कि इस सरकार में कदाचार मुक्त परीक्षा को रद्द किया जाता है जबकि जिस परीक्षा में धांधली होती है, उसे रद्द नहीं किया जाता। छात्र रालोसपा नेता ने उदाहरण देते हुए कहा कि एसटीईटी की परीक्षा को बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कदाचार मुक्त होने का दावा किया तो फिर उस परीक्षा को रद्द क्यों किया गया?

इसके साथ ही छात्र रालोसपा ने मांग की है कि दरोगा भर्ती परीक्षा के परिणाम को रद्द करते हुए उसे दोबारा आयोजित किया जाए और उसी एडमिट कार्ड और उसी खर्चे पर छात्रों को फिर से परीक्षा देने की अनुमति दी। साथ कि जिस एसटीईटी परीक्षा को रद्द किया गया है, उसके नतीजे को घोषित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *