Politics

‘इतना बड़ा बिहार..’, मर्डर पर पारस के इस बयान के दो घंटे बाद ही युवक की हत्या, अब क्या कहेंगे मंत्री जी?

न्यूज डेस्क (जागता हिंदुस्तान) हाजीपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मंगलवार को मृत ज्वेलर के परिजनों से मुलाकात करने नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ले पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘बिहार इतना बड़ा स्टेट है, कुछ न कुछ होते रहता है।’ ठीक इसके करीब 2 घंटे बाद 20 किलोमीटर दूर गोरौल स्टेशन रोड में एक साइबर कैफे संचालक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने कैफे में घुस उसे 3 गोलियां मारी और भाग निकले।

मृतक की पहचान विकास कुमार (28) के रूप में की गई। विकास कुमार किसी केस में गवाह था। उसी को लेकर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना तब हुई जब विकास विक्रोली स्टेशन रोड स्थित रुनझुन साइबर कैफे में बैठा था। तभी अपराधियों ने कैफे में घुस गोली मार दी।

मालूम हो कि बीते 22 जून को सुभाष चौक पर देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने नीलम ज्वेलर्स दुकानदार सुनील कुमार प्रियदर्शी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इसी दिन बेखौफ अपराधी पिस्तौल और चाकू की नोंक पर महनार नगर के पटेल चौक स्थित बंधन बैंक की शाखा से तीन लाख रुपए लूट के फरार हो गए थे।

मृतक के परिवार को संत्वना देने पहुंचे थे
पशुपति कुमार पारस ने वहीं से वैशाली एसपी मनीष से फोन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की। इसके बाद बताया कि एसपी से बात हुई है। सुनील के घर और दुकान पर सुरक्षा दी जाएगी। मामले की जांच चल रही है। 2-4 दिनों में अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस दौरान बिहार में लॉ इन ऑर्डर के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘इतना बड़ा बिहार है, कुछ न कुछ होते रहता है।’

केंद्रीय मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, प्रधान महासचिव दलित सेना घनश्याम कुमार दाहा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव समेत अन्य राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *